फोटो गैलरी

Hindi Newsकाशीपुर में बैंक हड़ताल से 40 करोड़ का काम प्रभावित

काशीपुर में बैंक हड़ताल से 40 करोड़ का काम प्रभावित

नोटबंदी के दौरान किए गए अतिरिक्त काम के भुगतान समेत अन्य मांगों पर बैंककर्मियों ने एक दिवसीय हड़ताल की। इससे काशीपुर में लोगों को काफी दिक्कत हुई। काशीपुर में हड़ताल से करीब 30 से 40 करोड़ रुपये का...

काशीपुर में बैंक हड़ताल से 40 करोड़ का काम प्रभावित
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Feb 2017 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

नोटबंदी के दौरान किए गए अतिरिक्त काम के भुगतान समेत अन्य मांगों पर बैंककर्मियों ने एक दिवसीय हड़ताल की। इससे काशीपुर में लोगों को काफी दिक्कत हुई। काशीपुर में हड़ताल से करीब 30 से 40 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है।उत्तरांचल बैंक इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले बैंक बंद रहे। सुबह विभिन्न बैंकों के कर्मचारी रामनगर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर एकजुट हुए। यहां मांगों को लेकर कर्मचारियों ने नारेबाजी की। केके पंत, विनोद जोशी और सहायक महामंत्री स्वतंत्र कुमार मेहरोत्रा ने कहा कि सरकार और वित्त मंत्रालय के अड़ियल रवैये के चलते राष्ट्रव्यापी हड़ताल करनी पड़ी। एसबीआई शाखा के मैनेजर नीरज गौड़ ने बताया कि हड़ताल के चलते काशीपुर में करीब 30-40 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। यहां सत्यपाल शर्मा, अजय कुमार आर्य, अखिल टंडन, सुभाष शर्मा, रंजीत रावत, केएम असवाल, रवि कांबोज, आरपी गुप्ता, प्रतिभा रावत, चेतन चिलवाल, सुधीर, मुकुल कुमार आदि थे।बाजपुर में 22 करोड़ का काम प्रभावितबाजपुर। राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते मंगलवार को बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बैंक इम्पलाइज यूनियन के जिला महामंत्री टीडी जोशी ने बताया कि एक दिवसीय हड़ताल के चलते बाजपुर में 22 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित रहा। हड़ताल से शहर के अधिकांश सभी बैंक बंद रहे और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जसपुर में ग्राहकों को हुई परेशानीजसपुर। बैंकों की हड़ताल के कारण ग्राहक खासे परेशान रहे। मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर नगर की अधिकांश शाखाएं बंद रही। लोग बैंक शाखाएं बंद होने की वजह जानने की कोशिश करते रहे। एसबीआई के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि लगभग 8 से 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। ये बैंक रहे हड़ताल में शामिलइलाहाबाद बैंक, आंध्र बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, केनरा बैंक, देना बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, ओबीसी, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक, नैनीताल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक आफ पटियाला, हैदराबाद बैंक, यूनियन बैंक, यूको बैंक, सिंडीकेट बैंक, विजया बैंक, अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक सहित अन्य बैंकों के कर्मचारी शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें