फोटो गैलरी

Hindi Newsफर्रुखाबाद हाईवे पर वाहन की टक्कर से दो साइकि ल सवारों की मौत

फर्रुखाबाद हाईवे पर वाहन की टक्कर से दो साइकि ल सवारों की मौत

इटावा बरेली हाईवे पर रविवार सुबह वाहन की टक्कर लगने से साइकिल सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में एक साथी मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस के देर से पहुंचने पर जाम लगा दिया। ढाई...

फर्रुखाबाद हाईवे पर वाहन की टक्कर से दो साइकि ल सवारों की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 30 Apr 2017 10:30 AM
ऐप पर पढ़ें

इटावा बरेली हाईवे पर रविवार सुबह वाहन की टक्कर लगने से साइकिल सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में एक साथी मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस के देर से पहुंचने पर जाम लगा दिया। ढाई घंटे हाईवे बंद रहा । पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर नाराज लोगों को समझाया और परिजनों को मदद का भरोसा देकर जाम खुलवाया। मोहम्मदाबाद कोतवाली के निसाई गांव निवासी शीशपाल बाथम (40) अपने पारिवारिक भाई भारत बाथम (45) के साथ अलग अलग साइकिलों पर सवार होकर सुबह को जसमई के ईट भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए घर से निकले हुए थे । रास्ते में गैसिंहपुर निवासी खुदावक्स भी साथ हो लिए । तीनों जब इटावा बरेली हाईवे पर मुरास कंहैया गांव के पास पहुंचे कि तभी एक वाहन ने साइकिलों में टक्कर मार दी। इसमें तीनों घायल हो गए । इस बीच दौड़ लगाने निकले एक युवक ने जब ग्रामीणों को सड़क किनारे घायल पड़ा देखा तो उसने 100 नम्बर पर पुलिस को खबर दी। काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच भारत बाथम और शीशपाल ने दमतोड़ दिया । पुलिस घायल खुदावक्स को इलाज के लिए लेकर चली गई। पुलिस के देर से आने और इलाज की कोई व्यवस्था न बन पाने पर नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया । ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर । दोनों मजदूरों के परिजनों को मदद दिलाए जाने की आवाज शुरू कर दी। एसडीएम सदर , सीओ मोहम्मदाबाद ग्रामीणों के बीच में पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया। एसडीएम ने कहाकि जो भी मदद होगी उसको दिलाया जाएगा । इस बीच ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक नागेंद्र सिंह को बुलाने की मांग की । ग्रामीणों को बताया कि वह बाहर है। उनके बेटे आ रहे है। विधायक पुत्र की मौजूदगी में पुलिस ने परिजनों को भरोसा देकर जाम खुलवाया। करीब ढाई घंटे तक रोड बंद रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें