फोटो गैलरी

Hindi Newsडेंगू के सात मरीज और भर्ती

डेंगू के सात मरीज और भर्ती

मौसम में बदलाव के बावजूद शहर में डेंगू,चिकनगुनिया और बुखार का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। कल्याणपुर में महिला की मौत के बाद रविवार को हैलट के डेंगू वार्ड में सात मरीजों को भर्ती कराया गया है। हैलट और...

डेंगू के सात मरीज और भर्ती
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 06 Nov 2016 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम में बदलाव के बावजूद शहर में डेंगू,चिकनगुनिया और बुखार का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। कल्याणपुर में महिला की मौत के बाद रविवार को हैलट के डेंगू वार्ड में सात मरीजों को भर्ती कराया गया है। हैलट और उर्सला में बुखार से पीड़ित लोगों का आना जारी रहा। हैलट समेत सभी अस्तालों से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 42 ब्लड सैम्पल भेजे गए। इसमें 13 मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। उर्सला में डेंगू वार्ड को खत्म कर दिया गया है जबकि हैलट में डेंगू वार्ड लगातार चल रहा है। रविवार रात से लक्षणों के आधार पर वार्ड में सात मरीजों को भर्ती कराया गया है। सोमवार को सभी रिपोर्ट आएंगी। मौसम में बदलाव के बाद भी डेंगू और बुखार का कम न होना डॉक्टरों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। अभी तक शहर में लगभग तीन हजार मरीज डेंगू के चपेट में आए हैं। डेंगू के साथ चिकनगुनिया का कहर अभी भी जारी है। हैलट समेत सभी अस्पतालों से दोपहर तक जितने ब्लड सैम्पल माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजे गए, उसमें 13 में डेंगू के लक्षण मिले थे। हैलट डॉ. अरविन्द कुमार ने बताया कि अब मरीजों की संख्या में कमी आई है लेकिन अब भी डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज आ रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें