फोटो गैलरी

Hindi Newsबालू और मिट्टी के अवैध खनन पर कसा शिकंजा

बालू और मिट्टी के अवैध खनन पर कसा शिकंजा

शमसाबाद में चुनाव निपटते ही पुलिस ने बालू और मिट्टी के अवैध खनन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। क्षेत्र के बेला सराय गजा और अजीजाबाद इलाके में चल रहे अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस ने लोडिंग के काम...

बालू और मिट्टी के अवैध खनन पर कसा शिकंजा
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Feb 2017 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

शमसाबाद में चुनाव निपटते ही पुलिस ने बालू और मिट्टी के अवैध खनन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। क्षेत्र के बेला सराय गजा और अजीजाबाद इलाके में चल रहे अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस ने लोडिंग के काम में लगे ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। दोनों वाहन सीज किए गए हैं।

सोमवार रात सीओ कायमगंज ने हजियांपुर के पास मिट्टी खनन कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया। इसी तरह फैजबाग इलाके में एक बालू से भरा ट्रैक्टर पकड़ा गया। यह ट्रैक्टर नगला दुबे गांव का है। सीओ ने दोनों वाहनों को थाने भेजा। इन पर कार्रवाई की गई है। सीओ ने बताया कि इलाके में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। इसको लेकर थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है कि जो अवैध खनन करता वाहन पाया जाए उस पर कड़ी कार्रवाई हो जिससे कि यह कार्य रुक सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें