फोटो गैलरी

Hindi Newsकॉलेजों में विद्यार्थी सीखेंगे योग के तरीके और जानेंगे फायदे

कॉलेजों में विद्यार्थी सीखेंगे योग के तरीके और जानेंगे फायदे

योग प्रशिक्षक देशभर के सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों को योग के फायदे और इसे करने के तरीके से अवगत कराएंगे। प्रशिक्षक विद्यार्थियों को बेहद आसान कॉमन योगा प्रोटोकॉल की भी जानकारी देंगे। इसके लिए सभी...

कॉलेजों में विद्यार्थी सीखेंगे योग के तरीके और जानेंगे फायदे
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 12 Apr 2016 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

योग प्रशिक्षक देशभर के सभी कॉलेजों में विद्यार्थियों को योग के फायदे और इसे करने के तरीके से अवगत कराएंगे। प्रशिक्षक विद्यार्थियों को बेहद आसान कॉमन योगा प्रोटोकॉल की भी जानकारी देंगे। इसके लिए सभी कॉलेजों में तीन दिवसीय योगा फेस्ट आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून से आरंभ होगा।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव डॉ. जसपाल संधू ने इस सबंध में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि वे अपने मातहत सभी कॉलेजों में इसका आयोजन करें। मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय के तहत कुल 37 कॉलेज हैं। इनमें 15 अंगीभूत और 22 संबद्धता प्राप्त कॉलेज हैं। कोल्हान विश्वविद्यालय में लगभग 80 हजार विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं।  
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें