फोटो गैलरी

Hindi Newsमई में विवाह के शुभ लग्न नहीं, जून में दो दिन खास

मई में विवाह के शुभ लग्न नहीं, जून में दो दिन खास

सूर्य अस्त होने से सनातन धर्मावलंबियों में मई के महीने में बैंड-बाजा और बारातें थम गई हैं। विवाह के शुभ लग्न पर करीब डेढ़ महीने ब्रेक रहेगा। चैत खरमास के बाद विवाह कार्यों में 4 मई से रुकावट आई...

मई में विवाह के शुभ लग्न नहीं, जून में दो दिन खास
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 07 May 2016 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

सूर्य अस्त होने से सनातन धर्मावलंबियों में मई के महीने में बैंड-बाजा और बारातें थम गई हैं। विवाह के शुभ लग्न पर करीब डेढ़ महीने ब्रेक रहेगा। चैत खरमास के बाद विवाह कार्यों में 4 मई से रुकावट आई है। 
ज्योतिषाचार्य डॉ. सुधानंद झा ने बताया कि सूर्य अस्त होने से विवाह का लग्न रुक गया है। कोई विवाह करना चाहे तो अक्षय तृतीया पर 9 मई को, जानकी नवमी पर 15 मई को और गंगा दशहरा पर 15 जून को परिणय सूत्र में बांध सकता है।

जून में दो शुभ लग्न
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अब अगले महीने विवाह का शुभ लग्न 27 और 29 जून को है। जुलाई में 1, 4, 8, 9, 10, 11, 13 और 14 को विवाह का लग्न है। 15 जुलाई से हरिशयन एकादशी में चार माह का ब्रेक रहेगा।फिर 23 नवंबर से 14 दिसंबर तक लग्न है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें