फोटो गैलरी

Hindi Newsराजबाला वर्मा बनीं मुख्य सचिव

राजबाला वर्मा बनीं मुख्य सचिव

राज्य सरकार ने राजबाला वर्मा को मुख्य सचिव बनाया है। राजबाला 1983 बैच की अधिकारी हैं। लगभग एक माह पहले उन्हें सीएस रैंक में प्रोन्नति दी गई थी। इससे पहले वे पथ निर्माण विभाग में अपर मुख्य सचिव के...

राजबाला वर्मा बनीं मुख्य सचिव
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 31 Mar 2016 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार ने राजबाला वर्मा को मुख्य सचिव बनाया है। राजबाला 1983 बैच की अधिकारी हैं। लगभग एक माह पहले उन्हें सीएस रैंक में प्रोन्नति दी गई थी।

इससे पहले वे पथ निर्माण विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर थीं। राजबाला 28 फरवरी 2018 को सेवानिवृत्त होंगी। इधर, निर्वतमान मुख्य सचिव राजीब गौबा को राज्य सरकार ने विरमित कर दिया। कार्मिक ने गुरुवार को इसका आदेश भी जारी कर दिया। गौबा केंद्र में नगर विकास सचिव बनाए गए हैं। एक अप्रैल को वह इस पद पर योगदान देंगे।

अमित बने विकास आयुक्त
राज्य सरकार ने अमित खरे को सीएस रैंक (वेतनमान-80 हजार) में प्रोन्नति देते हुए विकास आयुक्त बनाया है। अमित विकास आयुक्त के साथ अपर मुख्य सचिव योजना सह वित्त विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। निधि खरे को कार्मिक सचिव बनाया गया है। निधि कार्मिक के अलावा परिवहन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी। इससे पहले निधि खरे वाणिज्य कर विभाग की सचिव थीं।

डॉ प्रदीप बने दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के परीक्षा नियंत्रक पद पर पदस्थापित डॉ प्रदीप कुमार को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। वहीं दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में आयुक्त के पद पर पदस्थापित केके खंडेलवाल को वाणिज्य कर विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। इसके अलावा खंडेलवाल वाणिज्यकर आयुक्त का भी काम देखेंगे।

रतन कुमार बने राज्य कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष
निवर्तमान कार्मिक सचिव रतन कुमार को झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। रतन कुमार 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए। वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष सीआर सहाय का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म होगा। इसके बाद रतन कुमार योगदान देंगे। वहीं अपर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती भी 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए। इससे पहले सजल चक्रवर्ती मुख्य सचिव सहित विभिन्न विभागों में अपना योगदान दे चुके हैं।

यूपी सिंह को प्रधान स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
उद्योग एवं खान विभाग के अपर मुख्य सचिव को प्रधान स्थानिक आयुक्त झारखंड भवन, नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा यूपी सिंह प्रधान निवेश आयुक्त, खान आयुक्त और जेएसएमडीसी के अध्यक्ष पद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। कार्मिक ने गुरुवार को इसका आदेश जारी कर दिया।

अगले माह सीएस रैंक के दो अफसर होंगे सेवानिवृत्त
अगले माह सीएस रैंक के दो अफसर विष्णु कुमार और सुधीर प्रसाद सेवानिवृत्त होंगे। इसके अलावा अन्य दो सीएस रैंक के अफसर एनएन पांडेय 31 दिसंबर को और विनोद अग्रवाल 30 अक्तूबर को सेवानिवृत्त होंगे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें