फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रकृति का कहर: साहिबगंज के तालझारी में ठनका गिरने से चार की मौत

प्रकृति का कहर: साहिबगंज के तालझारी में ठनका गिरने से चार की मौत

झारखंड के साहिबगंज जिले के भतभंगा पहाड़ के जंगल में बुधवार की दोपहर ठनका की चपेट में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हैं। घायल भागो तुरीन (30) ने बताया कि रोज की तरह बुधवार की सुबह...

प्रकृति का कहर: साहिबगंज के तालझारी में ठनका गिरने से चार की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 06 Oct 2016 12:16 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड के साहिबगंज जिले के भतभंगा पहाड़ के जंगल में बुधवार की दोपहर ठनका की चपेट में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हैं। घायल भागो तुरीन (30) ने बताया कि रोज की तरह बुधवार की सुबह नाश्ता कर जलावन की लकड़ी चुनने भतभंगा पहाड़ गई थी। इस बीच दोपहर में बारिश हुई। कुछ देर में बारिश थमने के बाद फिर लकड़ी चुनने लगे। दोबारा बारिश होने पर वे सभी एक बड़े पेड़ के नीचे बैठ गए। तभी अचानक ठनका की आवाज सुनकर बेहोश हो गया। होश आने पर देखा तो शेष सभी लोग जमीन पर जहां-तहां गिरे पड़े थे। आवाज देने पर कोई जवाब नहीं दे रहा था। इस बीच एक बच्ची वहीला तुरीन (12) घायल स्थिति में ही दौड़ती हुई गांव पहुंच गई और घटना की सूचना लोगों को दी। उधर, सूचना मिलते ही ग्रामीण पहाड़ स्थित जंगल पहुंच एक घायल सिपालीन तुरीन को इलाज के लिए तालझारी सीएचसी ले गए। सीएचसी में डॉक्टर नहीं रहने पर एक निजी क्लीनिक में ले गए। स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि अगर सीएचसी में डॉक्टर रहते तो शायद सिपालीन की जान बच सकती थी। ग्रामीणों के अनुसार ठनका से मैकू सोरेन (12), राजू तूरी (23) व सनोज तूरी भी घायल हुए हैं। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें