फोटो गैलरी

Hindi Newsलाफार्ज के कर्मचारियों के वेतन में 6500 औसत मासिक वृद्धि

लाफार्ज के कर्मचारियों के वेतन में 6500 औसत मासिक वृद्धि

जमशेदपुर के जोजोबेड़ा स्थित लाफार्ज सीमेंट प्लांट में मंगलवार को वेतन पुनरीक्षण समझौता हुआ। इसमें कर्मचारियों के वेतन में औसतन 65 सौ रुपये की मासिक बढ़ोतरी हुई है। समझौते के अनुसार कर्मचारियों के...

लाफार्ज के कर्मचारियों के वेतन में 6500 औसत मासिक वृद्धि
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Jun 2016 08:42 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर के जोजोबेड़ा स्थित लाफार्ज सीमेंट प्लांट में मंगलवार को वेतन पुनरीक्षण समझौता हुआ। इसमें कर्मचारियों के वेतन में औसतन 65 सौ रुपये की मासिक बढ़ोतरी हुई है। समझौते के अनुसार कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम 5000 रुपये और 8500 रुपये बढ़ोतरी होगी।

लाफार्ज कंपनी में पहली जनवरी 2016 से वेतन पुनरीक्षण समझौता लंबित था। इस संबंध में मंगलवार को कंपनी प्रबंधन और लाफार्ज इंडिया इंप्लाइज यूनियन के बीच वार्ता शुरू हुई। इसमें कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी पर एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। नया समझौता चार साल के लिए हुआ है और कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन का लाभ जुलाई के वेतन से मिलना शुरू हो जाएगा। साथ ही छह माह के एरियर का भी जल्द भुगतान किए जाने पर सहमति बनी है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें