फोटो गैलरी

Hindi Newsटाटा स्टील के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी

टाटा स्टील के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के तिमाही आंकड़ों के तहत टाटा स्टील कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी तक कंपनी के कर्मचारियों को 35.5 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता...

टाटा स्टील के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 01 Jul 2016 11:44 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के तिमाही आंकड़ों के तहत टाटा स्टील कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी तक कंपनी के कर्मचारियों को 35.5 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था। पहली जुलाई से 1.5 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब उन्हें 37 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। टाटा स्टील में 12 हजार स्टील वेज के कर्मचारी हैं। 

ऐसे में न्यूनतम 85 सौ रुपये बेसिक पाने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 127.5 रुपये और अधिकतम 80 हजार पाने वालों को 12 सौ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, टाटा स्टील में एनएस और टी ग्रेड के लगभग चार हजार कर्मचारी हैं जिन्हें डीए पर प्वाइंट के आधार पर 207 रुपये का लाभ मिलेगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें