फोटो गैलरी

Hindi Newsआशा बहुओं ने सीएचसी पर किया प्रदर्शन

आशा बहुओं ने सीएचसी पर किया प्रदर्शन

गुरुवार को दर्जनों आशा बहुओं ने सीएचसी पर प्रदर्शन किया। घंटों चली नारेबाजी के बाद खुद ही आशाओं ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।आशाओं का आरोप था कि विगत वर्ष 2016-17 का प्रोत्साहन धनराशि तथा इसी वर्ष के...

आशा बहुओं ने सीएचसी पर किया प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को दर्जनों आशा बहुओं ने सीएचसी पर प्रदर्शन किया। घंटों चली नारेबाजी के बाद खुद ही आशाओं ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।आशाओं का आरोप था कि विगत वर्ष 2016-17 का प्रोत्साहन धनराशि तथा इसी वर्ष के लाभार्थियों के चौदह चौदह सौ रुपये भी नहीं दिए गए। उन्हें तीन साल में मात्र एक साड़ी दी गई है। जबकि प्रत्येक वर्ष दो दो साड़ी शासन से मिलती है। डिलीवरी के दौरान अस्पताल से मात्र दस्ताने ही दिए जाते हैं। सारी दवाइयां बाहर से मंगवाई जाती हैं। यही नहीं डिलीवरी के बाद उनसे हजार दो हजार रुपये तक ऐंठ लिए जाते हैं जिसका जिम्मेदार पीड़ित हम सभी को मानता है। ऐसे कार्यों से गांव में हम लोगों की बदनामी होती है। इसके अलावा उनका आरोप था कि आशा संगिनी के चयन में नियम और शासनादेश को नजर अंदाज कर मन माफित लोगों का चयन किया गया है। इसकी जांच होनी चाहिए। इस मौके पर कुसुमलता, ममता मौर्या, ऊषा पाल, आशा यादव, काजल, संजू, संगीता, लालमनी देवी, शीला, बिन्दू, किरन, सरोजा आदि आशाएं मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें