फोटो गैलरी

Hindi Newsजमशेदपुर के स्वाराज ने सप्तर्षि को दिया झटका

जमशेदपुर के स्वाराज ने सप्तर्षि को दिया झटका

झारखंड (जमशेदपुर) के स्वराज पालित ने टूर्नामेंट में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए ग्र्रैंड मास्टर (जीएम) सप्तर्षि राय चौधरी को ड्रॉ खेलेन पर मजबूर कर दिया। दूसरी तरफ पांचवें राउंड के बाद अंतरराष्ट्रीय...

जमशेदपुर के स्वाराज ने सप्तर्षि को दिया झटका
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 28 Dec 2016 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड (जमशेदपुर) के स्वराज पालित ने टूर्नामेंट में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए ग्र्रैंड मास्टर (जीएम) सप्तर्षि राय चौधरी को ड्रॉ खेलेन पर मजबूर कर दिया। दूसरी तरफ पांचवें राउंड के बाद अंतरराष्ट्रीय मास्टर शुभ्रजीत साहा व रूपांकर नाथ पांच-पांच अंकों के साथ संयुक्त बनाए हुए हैं। बुधवार सुबह खेले गए पांचवें राउंड के मुकाबले में गत चैंपियन अभिषेक दास को बंगाल के रितुब्रतो ने अंक बांटने पर मजबूर किया। अंतरराष्ट्रीय मास्टर शुभ्रजीत साहा ने बंगाल के अनुस्तूप विश्वास को, बंगाल के रूपांकर नाथ ने कर्नाटक के पी जगदीश को, बंगाल के रितन ने बंगाल के ही अक्षरदम मुखर्जी को, बंगाल के अर्पण दास ने कर्नाटक के एस स्नेहिल देवटा को, बंगाल के कौस्तव चटर्जी ने बिहार के जितेंद्र कुमार जवाहर को, ओडिशा के राजेश नायक ने बंगाल के सोंकलन भारती को, ओडिशा के रितुंभरा बिधर ने राजस्थान के आरके गुप्ता को, फिडे मास्टर जॉयदीप दत्ता ने बंगाल के गोपाल दास को, बंगाल के प्रदीप घोष ने झारखंड के बसंत खंडेलवाल को, बंगाल के विशाल दिदवानिया ने झारखंड के जगन्नाथ प्रसाद को, झारखंड के वत्सल सिंघानिया ने बंगाल के रित्विक पाल को, ओडिशा के संबित पांडा ने ओडिशा के यशोमान पात्रो को, बंगाल के संजय वर्मा ने झारखंड की प्रचेता अग्र्रवाल को, ओडिशा के रवींद्र कुमार ओझा ने झारखंड के प्रवीण कुमार को, झारखंड के अंसुल निगम ने झारखंड के ही रंजीत सिंह को हराकर पूरे अंक हासिल कर लिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें