फोटो गैलरी

Hindi Newsसुप्रियो के नाबाद शतक से झारखंड का विशाल स्कोर

सुप्रियो के नाबाद शतक से झारखंड का विशाल स्कोर

दायें हाथ के बल्लेबाज सुप्रियो चक्रवर्ती (नाबाद 111) की शानदार शतकीय पारी की मदद से झारखंड ने अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 552 रन घोषित कर...

सुप्रियो के नाबाद शतक से झारखंड का विशाल स्कोर
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 08 Nov 2016 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

दायें हाथ के बल्लेबाज सुप्रियो चक्रवर्ती (नाबाद 111) की शानदार शतकीय पारी की मदद से झारखंड ने अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 552 रन घोषित कर दी।

जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छत्तीसगढ़ ने एक विकेट पर 88 रन बना लिए थे। स्टंप के समय आर चौबे 35 और ए तिवारी 40 रन बनाकर क्रीज पर थे। झारखंड को पहली सफलता मध्यम तेज गेंदबाज प्रेम कुमार ने दिलाई।

सुमित ने बनाये 178 रन

न्यू रायपुर में खेले जा रहे इस मैच में झारखंड की ओर से ओवरनाइट बल्लेबाज सुमित कुमार ने 166 रनों से आगे खेलते हुए 178 के स्कोर पर पवेलियन लौट गये। उनके बाद नजीम सिद्दकी भी 66 रन बनाकर आउट हो गए। सुमित ने अपनी पारी में 27 चौके व दो छक्के लगाये, जबकि नजीम सिद्दकी ने 13 बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा।

पहले बोर्ड मैच में ही सुप्रियो ने जमाया शतक

जमशेदपुर के बल्लेबाज सुप्रियो चक्रवर्ती अपने क्रिकेट करियर का यह पहला बोर्ड मैच खेले रहे थे और इस पहले ही मैच में उन्होंने नाबाद 111 रनों की पारी खेल अच्छी शुरुआत की है।

सुप्रियो ने अपनी इस पारी में 189 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके व तीन छक्के लगाये। हरफनमौला रोनित सिंह ने 33 रनों का उपयोगी योगदान दिया।

संक्षिप्त स्कोर :

झारखंड पहली पारी : 8/552 रन घोषित

अर्णव सिन्हा 69, अमित कुमार 13, विल्फ्रेड बेंग 05, सुमित कुमार 178, कुमार सूरज 41, मो. नजीम सिद्दकी 66, सुप्रियो चक्रवर्ती नाबाद 111, रोनिहत सिंह 31, विकास कुमार 07 और सोनू कुमार सिंह नाबाद 04 रन। एस अहमद 4/108 तथा मो. शहनवाज और एस ठाकुर 2-2 विकेट।

छत्तीसगढ़ पहली पारी : 1/88 रन

आर चौबे नाबाद 35 व ए तिवारी नाबाद 40 रन। प्रेम कुमार 1/27 रन।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें