फोटो गैलरी

Hindi Newsझारखंड-गुजरात मैच बराबरी पर

झारखंड-गुजरात मैच बराबरी पर

झारखंड के खिलाफ दूसरी पारी में 307 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 184 रन ठोक मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया है। एक समय मेहमान टीम के पांच...

झारखंड-गुजरात मैच बराबरी पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 30 Nov 2016 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड के खिलाफ दूसरी पारी में 307 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 184 रन ठोक मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया है। एक समय मेहमान टीम के पांच विकेट महज 133 रनों पर गिर गये थे, लेकिन इसके बाद मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने गजब का संघर्ष दिखाते हुए अपनी टीम को वापसी दिला दी। अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के तहत स्थानीय कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मेजबान झारखंड ने कल के पांच विकेट पर 220 रनों से आगे खेलते हुए दूसरी पारी में 294 रन बनाए। ओवरनाइट बल्लेबाज कप्तान अनुकूल राय 71 रनों से आगे खेलते हुए 10 चौके व एक छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली, जबकि अयन चौधरी ने नाबाद 21 रन बनाए। गुजरात की ओर से जयवीर परमार और क्षितिज पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए।मालूम हो कि झारखंड ने पहली पारी में 165 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात की टीम पहली पारी में 153 रनों पर सिमट गई थी। 12 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद झारखंड ने दूसरी पारी में 294 रन ठोक गुजरात के समक्ष जीत के लिए 307 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में गुजरात ने दूसरी पारी में अभी तक पांच विकेट पर 184 रन बना लिए हैं। गुजरात को अभी भी जीत के लिए 123 रनों की जरुरत है, जबकि झारखंड जीत से पांच विकेट दूर है। अंतिम दिन खेल का शेष है, इसलिए मैच का परिणाम निकलना भी तय है। संक्षिप्त स्कोर झारखंड पहली पारी : 165 रनगुजरात पहली पारी : 153 रनझारखंड दूसरी पारी 294 रनअनुकूल राय 89, अमित पाल 03, विवेकानंद तिवारी 01, अतुल सिंह सुरवार 17, अयन चौधरी नाबाद 21, विनायक विक्रम शून्य और हिमांशु सिंह 18 रन। क्षितिज पटेल और जयवीर परमार 3-3 विकेट। गुजरात दूसरी पारी : 5/184 रनविमल सोलंकी 67, क्षितिज पटेल 17, मनन हिंगरजिया नाबाद 22 और हितेन मेहरा नाबाद 37 रन। अनुकूल राय और विनायक विक्रम 2-2 विकेट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें