फोटो गैलरी

Hindi Newsमानगो में पांच घंटे नहीं रही बिजली

मानगो में पांच घंटे नहीं रही बिजली

मानगो क्षेत्र में मंगलवार को पांच घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसका कारण बिजली विभाग द्वारा मंगलवार को मानगो फीडर के पास कुंवर बस्ती फीडर के लिए वैकल्पिक लाइन खींचने का काम किया गया। इस कारण...

मानगो में पांच घंटे नहीं रही बिजली
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 18 Jan 2017 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मानगो क्षेत्र में मंगलवार को पांच घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसका कारण बिजली विभाग द्वारा मंगलवार को मानगो फीडर के पास कुंवर बस्ती फीडर के लिए वैकल्पिक लाइन खींचने का काम किया गया।

इस कारण पांच घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बंद रही। इससे कुंवर बस्ती फीडर से संबद्ध मानगो, जाकिरनगर, मुंशी मोहल्ला क्षेत्र में सुबह के साढ़े दस बजे से लेकर दोपहर साढ़े तीन बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। उक्त जानकारी बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने दी।

आज फिर होगी कटौती

बिजली विभाग द्वारा बुधवार को स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित मानगो फीडर के पास रिवर क्रॉसिंग वैकल्पिक लाइन खींचने का काम किया जाएगा।

इस कारण गम्हरिया ग्रिड से मानगो आने वाली 33 हजार किलोवॉट की बिजली आपूर्ति लाइन सुबह साढ़े दस बजे से लेकर दोपहर साढ़े तीन बजे तक ठप रहेगी। इस दौरान मानगो से संबद्ध छह फीडर (डिमना वन, डिमना टू, आजाद नगर, आरई फीडर, एमजीएम फीडर, आस्था फीडर व बालीगुमा फीडर) पांच घंटे के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा गोविंदपुर में भी बिजली बाधित रहेगी।

बिजली चोरी को लेकर नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर

बिजली विभाग द्वारा मंगलवार को छोटा गोविंदपुर सब स्टेशन क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की गई। इस दौरान 20 जगहों पर छापेमारी हुई। इसमें से नौ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई। उक्त सभी पर विभाग का एक लाख चौंतीस हजार रुपये का बिजली बिल बकाया था। यह जानकारी बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें