हावड़ा-मुंबई मार्ग पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का ट्रायल शुक्रवार को होगा। रेलवे बोर्ड के प्रिंसिपल संरक्षा कमिश्नर सुदर्शन नायक इसके लिए टाटानगर स्टेशन व चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में आएंगे।
इस दौरान आदित्यपुर और गम्हरिया स्टेशन के बीच रेलवे थर्ड लाइन का भी ट्रायल होगा। मालगाड़ी को नई रेल लाइनों पर दौड़ाकर लाइन की क्षमता का अनुमान लगाया जाएगा। चक्रधरपुर रेल मंडल में तीसरी बार थर्ड लाइन का ट्रायल हो रहा है। सूत्रों के अनुसार आदित्यपुर से मनोहरपुर और बंडामुंडा के बीच ज्यादातर स्थानों पर थर्ड लाइन बिछाने का काम लगभग समाप्त हो चुका है।
डीआरएम का लाइन निरीक्षण : चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक क्षत्रशाल सिंह ने बुधवार को भी टाटानगर स्टेशन पर यात्री सुविधा का निरीक्षण किया। डीआरएम आदित्यपुर-गम्हरिया से सीनी स्टेशन की रेलवे लाइन का निरीक्षण करने के बाद टाटानगर पहुंचे थे। उन्होंने टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस से चांडिल स्टेशन तक रेल लाइन का विंडो निरीक्षण किया। परिचालन विभाग के रेल अधिकारी भी डीआरएम के निरीक्षण में शामिल थे।