फोटो गैलरी

Hindi Newsफार्मेसी में कर्मचारियों की संख्या पर नहीं बनी सहमति

फार्मेसी में कर्मचारियों की संख्या पर नहीं बनी सहमति

टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के फार्मेसी विभाग में कितने कर्मचारी कार्यरत होंगे? इस मामले में सोमवार शाम टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व के बीच डब्ल्यूजीओ कांफ्रेंस रूम में बैठक हुई,...

फार्मेसी में कर्मचारियों की संख्या पर नहीं बनी सहमति
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 16 May 2017 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के फार्मेसी विभाग में कितने कर्मचारी कार्यरत होंगे? इस मामले में सोमवार शाम टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व के बीच डब्ल्यूजीओ कांफ्रेंस रूम में बैठक हुई, लेकिन कोई सहमति नहीं बनी।

टीएमएच फार्मेसी विभाग में कर्मचारियों का (स्टैंडर्ड फोर्स) पद 47 है, लेकिन वर्तमान में 38 कर्मचारी ही कार्यरत हैं। कंपनी प्रबंधन ने इतने ही कर्मचारियों का प्रस्ताव दिया है, लेकिन बढ़ते काम के दबाव को देखते हुए यूनियन नेतृत्व ने इससे इंकार कर दिया। बैठक में यूनियन की ओर से अध्यक्ष आर. रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी, महासचिव बीके डिंडा, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम व सहायक सचिव सतीश कुमार सिंह शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें