फोटो गैलरी

Hindi Newsखनन के लिए नौ खदानों को मिली मंजूरी

खनन के लिए नौ खदानों को मिली मंजूरी

जिला स्तरीय पर्यावरणीय समाधान निर्धारण प्राधिकार की ओर से सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रस्तावित 10 खदानों में से नौ को मंजूरी मिल गई। जिला स्तरीय बैठक में ग्रामसभा पारित होने, वन...

खनन के लिए नौ खदानों को मिली मंजूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Mar 2017 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला स्तरीय पर्यावरणीय समाधान निर्धारण प्राधिकार की ओर से सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रस्तावित 10 खदानों में से नौ को मंजूरी मिल गई।

जिला स्तरीय बैठक में ग्रामसभा पारित होने, वन विभाग की स्वीकृति, अंचल अधिकारी की रिपोर्ट, माइनिंग प्लान और पांच हेक्टेयर से कम क्षेत्रफल वाले खदानों को खनन के लिए मंजूरी दी जाती है। इसके तहत पोटका में पत्थर खनन के लिए विद्याधर साहू को 1.32 एकड़, मनोज सिंह देव को चार एकड़, अमित पाल को तीन एकड़, सुजीत मंडल को तीन एकड़, यंग इंडिया को 8.76 एकड़, पानमुनि को दो एकड़, धालभूमगढ़ में चुना अली को दो एकड़, पटमदा में मिथिलेश मेहता को पांच एकड़ में खनन के लिए स्वीकृति दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें