फोटो गैलरी

Hindi Newsमार्च लूट : अंतिम दिन 37 करोड़ की हुई निकासी

मार्च लूट : अंतिम दिन 37 करोड़ की हुई निकासी

वित्त विभाग की सख्ती के चलते इस बार 31 मार्च को जिले के कोषागार का नजारा पिछले साल की तुलना में बदला हुआ था। स्टेट बैंक मुख्य शाखा से मिली जानकारी अनुसार अंतिम दिन 37 करोड़ की निकासी हुई। वहीं, 2.37...

मार्च लूट : अंतिम दिन 37 करोड़ की हुई निकासी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Apr 2017 11:10 AM
ऐप पर पढ़ें

वित्त विभाग की सख्ती के चलते इस बार 31 मार्च को जिले के कोषागार का नजारा पिछले साल की तुलना में बदला हुआ था। स्टेट बैंक मुख्य शाखा से मिली जानकारी अनुसार अंतिम दिन 37 करोड़ की निकासी हुई। वहीं, 2.37 करोड़ जमा हुए। मार्च के आखिरी दिन सबसे बड़ी निकासी जिला स्वास्थ्य विभाग की थी, जिसने अग्रिम निकासी के तौर पर पांच करोड़ रुपये का बिल जमा कराया था, जिससे जिले में असाध्य मरीजों का इलाज करने से लेकर इमरजेंसी कामों पर होने वाले खर्च शामिल थे। कुल 437 बिल भुगतान के लिए बैंक में भेजे गए हैं, जिसमें से अधिकतर राशि लाखों में रुपये में ही थी। मार्च से आवंटन की 15 प्रतिशत रकम ही निकासी जा सकेगी। पिछले महीने 26 फरवरी तक 296 बिल मंजूर किए गए थे, जिसमें से 31 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें