फोटो गैलरी

Hindi Newsनोटबंदी की घोषणा के 60 दिनों बाद भी चाकुलिया नहीं पहुंचे 500 के नोट

नोटबंदी की घोषणा के 60 दिनों बाद भी चाकुलिया नहीं पहुंचे 500 के नोट

8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 की नोट बंद करने की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद बैंकों में 500 और 2000 की नोट का चलन शुरू हुआ। लेकिन, आश्चर्य की बात यह है कि नोटबंदी के 60 दिनों के...

नोटबंदी की घोषणा के 60 दिनों बाद भी चाकुलिया नहीं पहुंचे 500 के नोट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 07 Jan 2017 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 की नोट बंद करने की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद बैंकों में 500 और 2000 की नोट का चलन शुरू हुआ। लेकिन, आश्चर्य की बात यह है कि नोटबंदी के 60 दिनों के बाद भी चाकुलिया के बैंकों से 500 की नोट नहीं मिल रही है।

चाकुलिया में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर कुल 10 बैंक हैं। नोटबंदी के बाद से इन बैंकों में कभी भी 500 की नोट नहीं पहुंची। यहां तक कि चाकुलिया में खुलने वाली एकमात्र स्टेट बैंक एटीएम में भी 500 की नोट नहीं है। इसका खामियाजा लोगों को इस प्रकार भुगतना पड़ रहा है कि जब सरकार ने एटीएम से ढाई हजार मिलने की घोषणा की तो यहां के लोगों को सिर्फ 2 हजार ही मिल रहे थे। अब साढ़े चार हजार की घोषणा की तो सिर्फ 4 हजार ही मिल रहे हैं। जमशेदपुर के बैंकों में 500 की नोट मिलने की जानकारी मिल रही है। लेकिन, चाकुलिया के बैंकों में नहीं मिलना बैंकों की दोहरी नीति मानी जा रही है। लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहां के लोगों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें