फोटो गैलरी

Hindi Newsगैर आदिवासियों का जाति प्रमाणपत्र बनाने में आनाकानी कर रहे अफसर

गैर आदिवासियों का जाति प्रमाणपत्र बनाने में आनाकानी कर रहे अफसर

नागरिक समन्वय समिति ने प्रखंड के पदाधिकारियों पर गैर आदिवासी छात्र-छात्रों के जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में आनाकानी करने का आरोप लगया है। मामले को लेकर बुधवार को समिति का प्रतिनिधिमंडल...

गैर आदिवासियों का जाति प्रमाणपत्र बनाने में आनाकानी कर रहे अफसर
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 20 Dec 2016 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नागरिक समन्वय समिति ने प्रखंड के पदाधिकारियों पर गैर आदिवासी छात्र-छात्रों के जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में आनाकानी करने का आरोप लगया है। मामले को लेकर बुधवार को समिति का प्रतिनिधिमंडल गम्हरिया सीओ से मिलेगा।

यह मंगलवार को आदित्यपुर स्थित प्रसिद्ध टावर में आयोजित बैठक में इसका निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह ने की। केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2017 में आदित्यपुर नगर निगम को 200 शहरों में शामिल हो इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इससे आदित्यपुर नगर निगम के विकास के लिए प्रतिवर्ष 64 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष शंभु ठाकुर को केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि उपाध्यक्ष अंबुज कुमार को आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। बैठक के दौरान रविन्द्र नाथ चौबे, उपेन्द्र शर्मा, कमलेश्वरी पासवान, पीएन पांडेय, नीतू सिंह, रमण चौधरी, राकेश रंजन, प्रमोद सिंह, रामविचार राय, ठाकुर लालबाबु सिंह, रंजीत शांडिल्य, शिव सिंह, राणा सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें