फोटो गैलरी

Hindi Newsउपायुक्त कार्यालय के सामने विरोध करने आया व्यक्ति हिरासत में

उपायुक्त कार्यालय के सामने विरोध करने आया व्यक्ति हिरासत में

गणतंत्र दिवस पर पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कार्यालय परिसर में घुसने और धरना देने की कोशिश कर रहे समाजिक कार्यकर्ता सुभाष मित्तल को पुलिस ने गुरुवार दोपहर हिरासत में ले लिया। उसे दिन भर थाना में...

उपायुक्त कार्यालय के सामने विरोध करने आया व्यक्ति हिरासत में
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 26 Jan 2017 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गणतंत्र दिवस पर पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कार्यालय परिसर में घुसने और धरना देने की कोशिश कर रहे समाजिक कार्यकर्ता सुभाष मित्तल को पुलिस ने गुरुवार दोपहर हिरासत में ले लिया। उसे दिन भर थाना में रखने के बाद छोड़ दिया गया।

सुभाष का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना देने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान बिष्टूपुर थाने से दो सिपाही आए और यह कहते हुए अपन साथ ले गए कि थाने में बातचीत करनी है। वे उनके कहने पर थाना गए तो वहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया। दूसरी ओर, बिष्टूपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार ने बताया कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मित्तल का कहना है कि वे बागबेड़ा में हुए सड़क घोटाले में रिपोर्ट को उजागर करने की मांग को लेकर धरना देने आए थे। लेकिन घोटाला उजागर क्या होगा, खुद पुलिस ने ही उन्हें पकड़ लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें