फोटो गैलरी

Hindi News पोटका की 34 पंचायतों के लिए 34 स्वच्छता ग्राहियों का चयन

पोटका की 34 पंचायतों के लिए 34 स्वच्छता ग्राहियों का चयन

पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड की पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए प्रथम चरण में स्वच्छताग्राहियों का चयन प्रक्रिया पोटका प्रखंड मुख्यालय में पूरा हुआ। उपायुक्त की ओर से गठित तीन सदस्यीय...

 पोटका की 34 पंचायतों के लिए 34 स्वच्छता ग्राहियों का चयन
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 09 Dec 2016 08:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड की पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए प्रथम चरण में स्वच्छताग्राहियों का चयन प्रक्रिया पोटका प्रखंड मुख्यालय में पूरा हुआ। उपायुक्त की ओर से गठित तीन सदस्यीय टीम ने शारीरिक जांच और मौखिक परीक्षा ली।

टीम में एसडीओ सूरज कुमार, बीडीओ प्रभाष चंद्र दास व सहायक अभियंता राजकुमार शामिल थे। चयन प्रक्रिया में पूर्व में पंचायतों के लिए प्रतिनियुक्त पंचायत स्वंयसेवकों ने भाग लिया। सभी उम्मीदवारों को पहले 3 किमी दौड़ 30 मिनट में करने की प्रक्रिया पूरी की गई। टीम द्वारा बीडीओ कार्यालय में एक-एक उम्मीदवारों का मौखिक इंटरव्यू एसडीओ सूरज कुमार ने लिया। इंटरव्यू में स्वच्छता विषय पर विभिन्न सवाल पूछे गए। 34 पंचायतों के लिए 34 स्वच्छताग्राहियों का चयन कर लिया गया। चयनित लोगों की सूची शुक्रवार को प्रखंड के सूचनापट्ट पर प्रकाशित की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें