फोटो गैलरी

Hindi NewsMI vs RCB: आईपीएल मैच में बने ये 10 रिकॉर्ड्स

MI vs RCB: आईपीएल मैच में बने ये 10 रिकॉर्ड्स

रोहित शर्मा (62) के शानदार अर्धशतक के बाद धुरंधर बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड की 40 रन की नाबाद तूफानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने बुधवार को आईपीएल-9 मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से...

MI vs RCB: आईपीएल मैच में बने ये 10 रिकॉर्ड्स
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 21 Apr 2016 10:46 AM
ऐप पर पढ़ें

रोहित शर्मा (62) के शानदार अर्धशतक के बाद धुरंधर बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड की 40 रन की नाबाद तूफानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने बुधवार को आईपीएल-9 मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से परास्त कर दिया।
         
धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सात विकेट पर 170 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जिसके बाद मुंबई ने 18 ओवर में चार विकेट पर 171 रन बनाकर इस लक्ष्य को 12 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।

इस मैच ये 10 रिकॉर्ड बनें:

1. आईपीएल में ओपनर रोहित शर्मा ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने में सचिन तेंदुलकर और किरोन पोल्लार्ड की बराबरी कर ली है। इन तीनों खिलाड़ियों ने 8 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं।  
2. टी-20 में 50 से ऊपर रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा सबसे ऊपर हैं। रोहित 42 बार 50 से ऊपर रन बना चुके हैं जबकि विराट कोहली और गौतम गंभीर ने 41 बार बनाए हैं।
3. तीसरे विकेट के लिए अंबाति रायुडु और रोहित शर्मा के बीच हुई साझेदारी इस आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ थी।
4. अब तक आईपीएल में रोहित शर्मा 150 छक्के लगा चुके हैं। क्रिस गेल (230) और सुरेश रैना (153) के बाद रोहित तीसरे नम्बर पर हैं।
5. 30 से कम स्कोर पर जोस बटलर 36 दफा आउट हो चुके हैं।
6. 2380 रन बनाकर रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर बन गए हैं। रोहित के बाद सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 2334 रन बनाए थे।
7. आईपीएल में एबी डी विलियर्स अब तक 50 कैच ले चुके हैं। सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों में एबी 5वें नम्बर पर हैं।
8. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रे बीच हुआ मैच हरभजन सिंह का 200वां टी-20 मैच था।  
9. विराट कोहली पिछले 5 टी-20 पारियों में पहली बार हाफ सेंचुरी से चूके।
10. आईपीएल में कुणाल पंड्या ऐसे चौथे गेंदबाज बने जिन्होंने विराट कोहली और एबी डी विलियर्स दोनों को एक ही ओवर में पवेलियन भेजा हो। जाक कैलिस, धवल कुलकर्णी और आशीष नेहरा ऐसा करने वाले तीन गेंदबाज हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें