फोटो गैलरी

Hindi NewsKKR vs DD: आईपीएल मैच में बने ये 10 नए रिकॉर्ड्स

KKR vs DD: आईपीएल मैच में बने ये 10 नए रिकॉर्ड्स

दिल्ली डेयरडेविल्स को अपना कप्तान, कोच और मेंटर बदलने का कोई फायदा नहीं हुआ और टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों रविवार को आईपीएल-9 के अपने पहले मुकाबले में नौ विकेट से हार गयी। दिल्ली की टीम बेहद...

KKR vs DD: आईपीएल मैच में बने ये 10 नए रिकॉर्ड्स
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 11 Apr 2016 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली डेयरडेविल्स को अपना कप्तान, कोच और मेंटर बदलने का कोई फायदा नहीं हुआ और टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों रविवार को आईपीएल-9 के अपने पहले मुकाबले में नौ विकेट से हार गयी। दिल्ली की टीम बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए 17.4 ओवर में मात्र 98 रन पर ढेर हो गयी जिसके बाद कोलकाता ने अपने कप्तान गौतम गंभीर की 38 रनों की मैच विजयी नाबाद पारी के दम पर 14.1 ओवर में 99 रन बनाकर आसान से लक्ष्य को 35 गेंदें शेष रहते हासिल कर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया।

1. आईपीएल में ऐसा सातवीं बार हुआ कि डेयरडेविल्स की पूरी टीम 100 से कम स्कोर से पहले ही लुढ़क गयी।
2. जहीर खान 4 रन बनाकर अब तक के सर्वश्रेष्ठ रन बनाने वाले पहले कप्तान बने जो 11वें नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरा था।
3. '98' ईडन गार्डन पर किसी भी आईपीएल टीम द्वारा बनाया गया सबसे कन स्कोर था।
4. रॉबिन उथप्पा आईपीएल में 3000 रन पूरे करने वाले छठे खिलाड़ी बने।
5. कोलकाता नाइट राइडर एक टीम के लिहाज से अब तक 1537 टी-20 मैच खेल चुकी है।
6. गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने 942 रनों की साझेदारी की। गंभीर-उथप्पा ने द्रविड़-रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल में ओपनिंग के लिए दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।     
7. लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर ने व्यक्तिगत 26वीं बार 30 से ऊपर रन बनाए। इनके अलावा विराट कोहली 27 बार 30 रन से ज्यादा बना चुके हैं।  
8. रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर ने मिलकर 44वीं बार 30 से ऊपर रन जोड़े। इनके अलावा सुरेश रैना, रोहित शर्मा और विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं।
9. अमित मिश्रा आईपीएल में 112 विकेट झटक चुके हैं। ऐसा करने वाले वो अकेले भारतीय हैं।
10. आईपीएल में पियूष चावला ने विकेट लेने में हरभजन सिंह की बराबरी कर ली है। लिस्ट में दोनों तीसरे नम्बर हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें