फोटो गैलरी

Hindi Newsयमनः अमेरिकी ड्रोन हमले में 'अल कायदा के दो लड़ाके' ढेर

यमनः अमेरिकी ड्रोन हमले में 'अल कायदा के दो लड़ाके' ढेर

यमन के दक्षिण में अमेरिकी ड्रोन के हमले में अल-कायदा के दो संदिग्ध सदस्य मारे गए हैं। हाल फिलहाल में किया गया यह दूसरा घातक हमला है। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि ड्रोन ने हब्बान में कल एक चलती कार...

यमनः अमेरिकी ड्रोन हमले में 'अल कायदा के दो लड़ाके' ढेर
एजेंसीMon, 13 Jun 2016 11:41 AM
ऐप पर पढ़ें

यमन के दक्षिण में अमेरिकी ड्रोन के हमले में अल-कायदा के दो संदिग्ध सदस्य मारे गए हैं। हाल फिलहाल में किया गया यह दूसरा घातक हमला है।

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि ड्रोन ने हब्बान में कल एक चलती कार को निशाना बनाया, जिसमें अलकायदा के दो संदिग्ध लड़ाके मारे गए और उनका चालक जख्मी हो गया।

इससे पहले शनिवार को मरीब प्रांत में अमेरिकी ड्रोन ने एक वाहन को निशाना बनाया था, जिसमें दो व्यक्ति मारे गए थे। समझा जाता है कि दोनों अलकायदा के सदस्य थे। 

वॉशिंगटन का मानना है कि अल कायदा की यमन स्थित शाखा इस आतंकी गुट की सबसे खतरनाक शाखा है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें