फोटो गैलरी

Hindi Newsमिशेल ओबामा का पासपोर्ट ऑनलाइन लीक

मिशेल ओबामा का पासपोर्ट ऑनलाइन लीक

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा का पासपोर्ट ऑनलाइन लीक होने पर हड़कंप मच गया है। व्हाइट हाउस ने तुरंत बयान जारी कर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की बात कही है। व्हाइट...

मिशेल ओबामा का पासपोर्ट ऑनलाइन लीक
एजेंसीFri, 23 Sep 2016 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा का पासपोर्ट ऑनलाइन लीक होने पर हड़कंप मच गया है। व्हाइट हाउस ने तुरंत बयान जारी कर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की बात कही है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, प्रशासनिक अधिकारी लीक हुई जानकारी की जांच कर रहे हैं। हम किसी भी साइबर उल्लंघन के मामले को गंभीरता से लेते हैं, खासकर जिसमें संवेदनशील जानकारी हो। हालांकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इस घटना के पीछे कौन जिम्मेदार है। उन्होंने पासपोर्ट के स्कैन कॉपी की प्रमाणिकता की भी पुष्टि नहीं की।

गौरतलब है कि पासपोर्ट की स्कैन कॉपी 'डीसीलीक' ने जारी की है जिसने पिछले सप्ताह कोलीन पॉवेल के ईमेल को सार्वजनिक कर दिया था। यूएस सीक्रेट सर्विस की प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इस हैंकिंग की जानकारी है और सीक्रेट सर्विस हमेशा ऐसी अनाधिकारिक गतिविधियों को लेकर सर्तक रहती है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें