फोटो गैलरी

Hindi Newsमहिला यात्री के कॉकपिट में घुसने पर ब्रिटिश विमान उतारा

महिला यात्री के कॉकपिट में घुसने पर ब्रिटिश विमान उतारा

लंदन से बोस्टन जा रहे ब्रिटिश एयरवेज के विमान को उस समय उतार लिया गया जब एक महिला यात्री कॉकपिट में जबर्दस्ती घुसने की कोशिश कर रही थी। मैसाच्यूसेट्स राज्य की पुलिस के अनुसार, महिला यात्री को भी...

महिला यात्री के कॉकपिट में घुसने पर ब्रिटिश विमान उतारा
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 18 Nov 2015 01:19 AM
ऐप पर पढ़ें

लंदन से बोस्टन जा रहे ब्रिटिश एयरवेज के विमान को उस समय उतार लिया गया जब एक महिला यात्री कॉकपिट में जबर्दस्ती घुसने की कोशिश कर रही थी। मैसाच्यूसेट्स राज्य की पुलिस के अनुसार, महिला यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

ब्रिटिश एयरवेज की ओर से एक बयान में कहा गया है कि महिला मंगलवार को उड़ान संख्या 213 के कॉकपिट में घुसने की कोशिश कर रही थी। विमान को बोस्टन के लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकी समयानुसार दिन के डेढ़ बजे उतरना था लेकिन इससे आधे घंटे पहले ही इसे उतार लिया गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बल की टुकड़ी विमान में घुसकर महिला को गिरफ्तार करने के लिए पहले से तैयार थी। इससे अधिक जानकारी तत्काल हासिल नहीं हो सकी है।

एयरलाइन ने कहा है कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि एयरवेज ने भी इससे अधिक कुछ नहीं कहा है।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें