फोटो गैलरी

Hindi Newsकास्त्रो भाइयों का मजाक उड़ाने वाले भित्तिचित्र कलाकार माल्दोनोदो रिहा

कास्त्रो भाइयों का मजाक उड़ाने वाले भित्तिचित्र कलाकार माल्दोनोदो रिहा

क्यूबा के भित्तिचित्र कलाकार डेनिलो माल्दोनादो को राउल कास्त्रो और फिदेल कास्त्रो का मजाक बनाए जाने के कारण 10 महीने बिताने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। माल्दोनादो को अल सेक्सटो के नाम से भी...

कास्त्रो भाइयों का मजाक उड़ाने वाले भित्तिचित्र कलाकार माल्दोनोदो रिहा
एजेंसीWed, 21 Oct 2015 09:48 AM
ऐप पर पढ़ें

क्यूबा के भित्तिचित्र कलाकार डेनिलो माल्दोनादो को राउल कास्त्रो और फिदेल कास्त्रो का मजाक बनाए जाने के कारण 10 महीने बिताने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। माल्दोनादो को अल सेक्सटो के नाम से भी जाना जाता है।

उसने दो सूअरों के चित्र पर देश के वर्तमान राष्ट्रपति और पूर्व नेता का नाम लिख दिया था। उसे पिछले साल दिसंबर में जेल में डाल दिया गया था हालांकि उस पर किसी भी अपराध के तहत आरोप नहीं लगाया गया था। उनके समर्थकों का कहना था कि वह एक कलाकार है, जो अपने चित्र के माध्यम से अपनी बात रखने की कोशिश करता है।
 
मानवाधिकार संगठनों ने उनकी रिहाई का स्वागत किया है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने क्यूबा सरकार से मनमाने ढ़ंग से हिरासत में लेने की घटना को खत्म करने को कहा था।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबाम भी इस साल के प्रारंभ में क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो से मिलकर माल्दोनादो की नजरबंदी पर चर्चा की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें