फोटो गैलरी

Hindi Newsपाक सेना प्रमुख ने दी गीदड़ भभकी, कहा कश्मीर के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार

पाक सेना प्रमुख ने दी गीदड़ भभकी, कहा कश्मीर के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार

पाकिस्तान ने फिर भारत को गीदड़ भभकी दी। पाक सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने शनिवार को कहा, ‘हम कश्मीर के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।’ आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन करने वाले पाक ने भारत...

पाक सेना प्रमुख ने दी गीदड़ भभकी, कहा कश्मीर के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार
एजेंसीSun, 14 Jun 2015 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान ने फिर भारत को गीदड़ भभकी दी। पाक सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने शनिवार को कहा, ‘हम कश्मीर के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।’ आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन करने वाले पाक ने भारत पर संघर्षविराम के उल्लंघन से लेकर आतंकवाद को बढ़ावा देकर अस्थिरता फैलाने तक का आरोप मढ़ा। शरीफ ने भारत का नाम लिए बिना कहा, ‘संघर्षविराम उल्लंघन, बलूचिस्तान और कराची में खून-खराबा दुश्मन का शत्रुतापूर्ण इरादा बताते हैं।’

परोक्ष रूप से हमला बोला: पाक सेना प्रमुख ने नौसेना अकादमी की पासिंग आउट परेड के दौरान ये बातें कहीं। बकौल शरीफ पाक ने दूसरे देशों के साथ सहयोग की इच्छा जताई है लेकिन यह राष्ट्रीय हितों, संप्रभु अधिकारों और राष्ट्रीय गौरव की कीमत पर नहीं है। शरीफ ने कहा, ‘पाक अपनी सरजमीं की रक्षा और हितों की सुरक्षा के लिए कोई भी कीमत चुका सकता है। फिर चाहे कश्मीर हो, नए बंदरगाहों का विकास हो या फिर प्राकृतिक संसाधनों की खोज। पूरी दुनिया हमारी सुरक्षा चिंताओं को समझती है।’

शांति के लिए सहयोग का इच्छुक: राहिल शरीफ ने आतंकवाद को लेकर कहा,‘हम शांति के लिए सभी देशों के सहयोग के इच्छुक हैं। सिर्फ सेना के बल पर यह लड़ाई नहीं जीती जा सकती। आतंकवाद के खतरों को खत्म करने के लिए हम कृत संकल्प हैं। ऑपरेशन जर्ब ए-अज्ब के जरिये आतंकियों को मिटाने का काम किया जा रहा है।’

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे से काफी फायदा होगा: शरीफ ने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा इस क्षेत्र के लोगों की जिंदगी बदलने की कुव्वत रखता है। बकौल शरीफ दुश्मन इस गलियारे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, लेकिन उन्हें कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

पहले भी दे चुके धमकी
05 जून : पाक सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने कहा, कश्मीर भारत-पाक बंटवारे का अधूरा हिस्सा है
10 जून : राहिल बोले- किसी को भी पाकिस्तान पर बुरी निगाह डालने की हिमाकत नहीं करनी चाहिए

क्यों बौखलाया है पाक
- म्यांमार में घुसकर सैनिकों के हत्यारों मार गिराने के बाद भारत ने कहा था कि जरूरत पड़ी तो ऐसे और ऑपरेशन भी किए जाएंगे। इस पर पाक ने कहा था, पाक म्यांमार नहीं है
- भारत ने पिछले दिनों गिलगिट-बाल्टिस्तान के लोगों की समस्याएं उठाते हुए वहां चुनाव कराए जाने को दुनिया की आंखों में धूल झोंकने जैसा बताया था

हाफिज ने जहर उगला
आतंकी हाफिज सईद ने कहा, ‘दुनिया और एशिया के अमन के लिए भारत पर हमला जरूरी है। पाकिस्तान अब कारोबार छोड़कर सीधी-सीधी बात करे।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें