फोटो गैलरी

Hindi Newsट्विटर से संदेश भेजने में नहीं होगी शब्दों की सीमा

ट्विटर से संदेश भेजने में नहीं होगी शब्दों की सीमा

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिये अपना संदेश भेजने वालों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें अपनी बात महज 140 कैरेक्टर में सीमित नहीं रखना होगा, बल्कि अब वे दिल खोल कर दस हजार कैरेक्टरों में अपनी भावनाएं...

ट्विटर से संदेश भेजने में नहीं होगी शब्दों की सीमा
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 12 Jun 2015 11:27 PM
ऐप पर पढ़ें

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिये अपना संदेश भेजने वालों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें अपनी बात महज 140 कैरेक्टर में सीमित नहीं रखना होगा, बल्कि अब वे दिल खोल कर दस हजार कैरेक्टरों में अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकेंगे।

Venturebeat.com की रिपोर्ट की मानें तो अगले महीने कंपनी डायरेक्ट मैसेज की मौजूदा 140 कैरेक्टर की सीमा को हटाने की योजना बना रही है। ट्विटर की उत्पाद डिजाइनर सचिन अग्रवाल ने इसकी जानकारी कंपनी के शीर्ष अधिकारियों को दी है। हालांकि ट्विटर की ओर से फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों ने बताया कि इसमें उन लोगों के संदेशों को रोकने का भी प्रावधान होगा जिन्हें आप फॉलो नहीं कर रहे हैं। इसके लिए सिक्युरिटी और प्राइवेसी श्रेणी में विकल्प जोड़ा जाएगा।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें