फोटो गैलरी

Hindi Newsभूकंप प्रभावित नेपाल में तीन और झटके

भूकंप प्रभावित नेपाल में तीन और झटके

नेपाल में भूकंप के बाद आने वाले झटकों की संख्या पिछले सप्ताह कम होने के बाद इस देश में भूकंप के तीन हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार दोपहर 2:51 बजे 4.2 तीव्रता का भूकंप...

भूकंप प्रभावित नेपाल में तीन और झटके
एजेंसीWed, 10 Jun 2015 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल में भूकंप के बाद आने वाले झटकों की संख्या पिछले सप्ताह कम होने के बाद इस देश में भूकंप के तीन हल्के झटके महसूस किए गए।

नेशनल सेस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार दोपहर 2:51 बजे 4.2 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र दोलखा जिले में था। दोपहर 1:36 बजे 4.3 तीव्रता का एक और झटका आया जिसका केंद्र सिंधुपालचौक जिले में था। देर रात के बाद 1:55 बजे आए 4.1 तीव्रता के एक और झटके का केंद्र भी सिंधुपालचौक में था।

हालांकि सोमवार को और कल चार या इससे अधिक तीव्रता का कोई झटका महसूस नहीं किया गया। गत 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद चार या इससे अधिक तीव्रता के अब तक कुल 306 झटके दर्ज किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें