फोटो गैलरी

Hindi Newsइदलिब और अलेप्पो में रूस ने तेज किए हवाई हमले

इदलिब और अलेप्पो में रूस ने तेज किए हवाई हमले

रूसी लड़ाकू विमानों ने सीरिया के अलेप्पो शहर से विद्रोहियों को पूरी तरह खदेड़ने के बाद विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत के कई शहरों और अलेप्पो के ग्रामीण इलाकों में हवाई हमले तेज कर दिए...

इदलिब और अलेप्पो में रूस ने तेज किए हवाई हमले
एजेंसीSun, 25 Dec 2016 10:32 AM
ऐप पर पढ़ें

रूसी लड़ाकू विमानों ने सीरिया के अलेप्पो शहर से विद्रोहियों को पूरी तरह खदेड़ने के बाद विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत के कई शहरों और अलेप्पो के ग्रामीण इलाकों में हवाई हमले तेज कर दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार रूस ने उत्तरी पश्चिमी प्रांत के मुख्य शहरों बिनीश, सारकेब और जिस्र अल शकौर को निशाना बनाकर कल कम से कम आठ हवाई हमले किये। हमले में कई नागरिकों के हताहत होने की रिपोर्ट है।

रुसी और सीरियाई विमानों ने अलेप्पो शहर के बाकी हिस्सों से  विद्रोहियों के हटने के दो दिन बाद पश्चिमी इलाके और अलेप्पो के ग्रामीण क्षेत्र के दक्षिणी भाग में हमले किये। अलेप्पो से लगभग 14 किलोमीटर पश्चिम में स्थित खान अल असल में भी हमले किये गये। ऋतान और अंदान शहर में भी कई हमले किये गये। हमले में क्लस्टर बमों का इस्तेमाल किया गया। अतारेब शहर में भी हमला किया गया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें