फोटो गैलरी

Hindi Newsइस WEEK पहली बार दिखेगा बेहद दुर्लभ धूमकेतु: NASA

इस WEEK पहली बार दिखेगा बेहद दुर्लभ धूमकेतु: NASA

एक बेहद दुर्लभ धूमकेतु पृथ्वी से पहली बार इस सप्ताह नजर आएगा। इसके बाद यह सौरमंडल के बाहरी क्षेत्र में चला जाएगा, जहां यह हजारों साल लंबे अपने परिक्रमा पथ पर घूमता रहेगा।   इस धूमकेतु की खोज...

इस WEEK पहली बार दिखेगा बेहद दुर्लभ धूमकेतु: NASA
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 02 Jan 2017 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

एक बेहद दुर्लभ धूमकेतु पृथ्वी से पहली बार इस सप्ताह नजर आएगा। इसके बाद यह सौरमंडल के बाहरी क्षेत्र में चला जाएगा, जहां यह हजारों साल लंबे अपने परिक्रमा पथ पर घूमता रहेगा।  

इस धूमकेतु की खोज नासा के वैज्ञानिकों ने की है। इसको दूरबीन की मदद से देखा जा सकेगा। अमेरिका स्थित जेट प्रणोदन प्रयोगशाला में पृथ्वी के करीबी खगोलीय पिंडों के अध्ययन से जुड़े केंद्र के प्रबंधक पॉल चोडास ने कहा, धूमकेतु सी-2016 यू1 नियोवाइज के अच्छी दूरबीन से दिखने की भरपूर संभावना है। हालांकि हम पूरी तरह आश्वस्त नहीं हो सकते क्योंकि किसी धूमकेतु की चमक अप्रत्याशित होती है।

यह धूमकेतु सुबह से कुछ ही देर पहले दक्षिणपूर्वी आकाश में होगा। यह प्रति दिन दक्षिण की ओर जा रहा है और 14 जनवरी को यह सूर्य के सबसे करीबी बिंदु पर यानी बुध की कक्षा के अंदर पहुंचेगा। इसके बाद यह सौर मंडल के बाहरी क्षेत्र के लिए रवाना हो जाएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें