फोटो गैलरी

Hindi Newsजानिए इस नई प्रजाति की मछली का नाम क्यों रखा गया 'ओबामा'

जानिए इस नई प्रजाति की मछली का नाम क्यों रखा गया 'ओबामा'

हवाई द्वीप पर मूंगे की चट्टानों के बीच पाई जाने वाली मछली की नई प्रजाति का नाम ओबामा रखा गया है। वैज्ञानिकों ने छोटी गुलाबी और पीली मूंगा-चट्टानों वाली मछली हवाई द्वीप के समुद्री संरक्षित इलाके में...

जानिए इस नई प्रजाति की मछली का नाम क्यों रखा गया 'ओबामा'
एजेंसीFri, 23 Dec 2016 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

हवाई द्वीप पर मूंगे की चट्टानों के बीच पाई जाने वाली मछली की नई प्रजाति का नाम ओबामा रखा गया है। वैज्ञानिकों ने छोटी गुलाबी और पीली मूंगा-चट्टानों वाली मछली हवाई द्वीप के समुद्री संरक्षित इलाके में खोजी है।

इससे पहले एक ट्रैपडोर मकड़ी, रंग-बिरंगी मीठे पानी की मछली, एक परजीवी बालकृमि और विलुप्त छिपकली का नाम राष्ट्रपति बराक के नाम पर रखा जा चुका है। मछली का पूरा नाम तोसानोयाड्स ओबामा होगा। इस मछली को जून 2016 में नेशनल ओसेनिक एंड एटमास्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने हवाई द्वीप में एक अभियान के दौरान खोजा था। मछली देखने में बेहद ही खूबसूरत हैं, ओबामा नाम की इस मछली में नारंगी, पीला, सफेद और बैंगनी रंग की है।

कैंसर से बचाव में कारगर है मिर्च, ऐसे मिल सकेगा फायदा

शरीर की कई बीमारियों को झट से दूर करता है लहसुन और शहद, जानें कैसे?

सर्दियों में पैर से आती है बदबू, तो अदरक के इस्तेमाल से ऐसे करें दूर 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें