फोटो गैलरी

Hindi Newsमाली अटैक: ओबामा बोले, आतंक के खिलाफ संकल्प मजबूत होगा

माली अटैक: ओबामा बोले, आतंक के खिलाफ संकल्प मजबूत होगा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि माली में हुए हमले के बावजूद आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका तथा उसके गठबंधन का संकल्प और मजबूत होगा। ओबामा ने मलेशिया के क्वालालंपुर में क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन...

माली अटैक: ओबामा बोले, आतंक के खिलाफ संकल्प मजबूत होगा
एजेंसीSat, 21 Nov 2015 11:57 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि माली में हुए हमले के बावजूद आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका तथा उसके गठबंधन का संकल्प और मजबूत होगा। ओबामा ने मलेशिया के क्वालालंपुर में क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाये जाने की घटना काफी निर्मम है और आतंकवादियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को माली के एक होटल में हुआ हमला आतंकवाद की एक अन्य नृशंस घटना की याद दिलाता है। आतंकवाद के खिलाफ चुनौतियों का सामना करने के लिए हम और कठोर कदम उठायेंगे। ओबामा ने कहा कि अमेरिका माली होटल में अमेरिकी नागरिकों की संख्या तलाशने की कोशिश कर रहा है। 19 मृतकों में से एक अमेरिकी नागरिक होने की पहचान की गयी है। अमेरिकी सेना माली में हुए इस हमले में मदद कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें