फोटो गैलरी

Hindi Newsभारतीयों को वीजा में छूट देगा जापान

भारतीयों को वीजा में छूट देगा जापान

भारत और वियतनाम से आनेवालों को जापान वीजा नियमन में छूट प्रदान करने जा रहा है। इसके तहत मल्टीपल एंट्री वीजा की अवधि दोगुनी होगी। जापान टाइम्स द्वारा मंगलवार को जारी रपट के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने...

भारतीयों को वीजा में छूट देगा जापान
एजेंसीTue, 02 Feb 2016 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और वियतनाम से आनेवालों को जापान वीजा नियमन में छूट प्रदान करने जा रहा है। इसके तहत मल्टीपल एंट्री वीजा की अवधि दोगुनी होगी। जापान टाइम्स द्वारा मंगलवार को जारी रपट के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि नियमों में यह ढील 15 फरवरी से लागू होगा। इससे प्रारंभ में व्यापार वीजा पर यात्रा करनेवालों और सांस्कृतिक उद्देश्यों से यात्रा करनेवालों और बुद्धिजीवियों को फायदा होगा।

वर्तमान में भारतीय और वियतनामी नागरिकों को मल्टीपल एंट्री वीजा पांच साल तक के लिए दिया जाता है, जबकि इस बदलाव के बाद इसे 10 साल के लिए कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने दिसंबर 2015 की अपनी भारत यात्रा के दौरान वीजा नियमों में छूट देने की घोषणा की थी। वियतनाम में सितंबर 2015 में वहां की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव न्यूयेन फू ट्रोंग से मुलाकात के दौरान इसकी घोषणा की थी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें