फोटो गैलरी

Hindi Newsइराकः ईद मना रहे लोगों पर IS का हमला, 35 मरे, 60 घायल

इराकः ईद मना रहे लोगों पर IS का हमला, 35 मरे, 60 घायल

इराक की राजधानी बगदाद के उत्तरी क्षेत्र स्थित शियाओं के एक पवित्र स्थल पर गुरुवार देर रात आत्मघाती हमले में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई, साठ अन्य घायल हो गये।  इराकी सुरक्षा सूत्रों के...

इराकः ईद मना रहे लोगों पर IS का हमला, 35 मरे, 60 घायल
एजेंसीFri, 08 Jul 2016 07:56 AM
ऐप पर पढ़ें

इराक की राजधानी बगदाद के उत्तरी क्षेत्र स्थित शियाओं के एक पवित्र स्थल पर गुरुवार देर रात आत्मघाती हमले में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई, साठ अन्य घायल हो गये। 

इराकी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, राजधानी से 93 किलोमीटर दूर बलाद क्षेत्र में सईद मोहम्मद बिन अली अल-हादी की कब्र के गेट के समीप देर रात बम धमाका हुआ, जिसमें 35 की मौत हो गई।

विस्फोट के बाद बंदूकधारियों ने इस जगह पर हमला कर दिया और ईद का त्योहार मना रहे लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक हमलावर ने पवित्र स्थल के बाहरी गेट के समीप विस्फोटकों से स्वंय को उडा़ लिया। 

एक दूसरे हमलावर ने वहां जमा हुये लोगों के बीच जाकर स्वंय को उडा़ लिया। वहीं तीसरे आत्मघाती हमलावर को स्वंय विस्फोट कर  उडा़ने से पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे गोली मार दी।

हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें