फोटो गैलरी

Hindi Newsदिक्कतों के बाद भी भारतीय छात्रों को लुभा रही विदेशी डिग्री

दिक्कतों के बाद भी भारतीय छात्रों को लुभा रही विदेशी डिग्री

भारतीय छात्रों में विदेश जाकर उच्च शिक्षा हासिल करने का रुझान बढ़ता ही जा रहा है। ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल(जीमैक) के एक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि 81 फीसदी भारतीय छात्र विदेशी...

दिक्कतों के बाद भी भारतीय छात्रों को लुभा रही विदेशी डिग्री
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 11 May 2016 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय छात्रों में विदेश जाकर उच्च शिक्षा हासिल करने का रुझान बढ़ता ही जा रहा है। ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल(जीमैक) के एक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि 81 फीसदी भारतीय छात्र विदेशी विश्वविद्यालयों से एमबीए करना चाहते हैं। वर्ष 2011 में यह आंकड़ा 76 फीसदी था। विदेशी डिग्री हासिल होने के बाद भी भारतीयों को अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती। इन सब के बावजूद भी भारतीय विदेश में शिक्षा हासिल करना चाहते हैं।

भारतीय संस्थानों का विदेशी लिंक 
भारतीय बिजनेस संस्थान लगातार अपने संस्थानों को बेहतर बनाने के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों से टाय अप कर रहे हैं। पिछले साल ही आईआईएम बेंगलुरु ने अपने छात्रों को येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स और इंस्टीड जैसे संस्थानों के वर्च्युअल क्लास से जुड़ने की सुविधा दी थी। इससे पहले आईआईएम अहमदाबाद ने मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और हॉवर्ड यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों से समझौता किया था।

इसलिए जाना चाहते हैं विदेश 
- 72%सम्मानित शिक्षा व्यवस्था के कारण जाने की है चाहत
- 68% अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं 
- 53% अंतरराष्ट्रीय दोस्तों और सहयोगियों का साथ चाहते हैं
- 52% कॅरियर के लिए बेहतर मौकों की तलाश में जाते हैं
- 37% दूसरे देश के आकर्षण से प्रभावित होकर जाते हैं विदेश 

भारतीय छात्रों की पसंद
-अमेरिका
-ब्रिटेन
-कनाडा 
-फ्रांस
-जर्मनी
-सिंगापुर
-ऑस्ट्रेलिया 
-नीदरलैंड्स 
-स्पेन
-स्विट्जरलैंड

‘छात्रों को समझना चाहिए कि हर विदेशी संस्थानों की डिग्री महत्वपूर्ण नहीं होती। भारतीय कंपनियों के पास सम्मानित विदेशी संस्थानों की एक सूची होती है। कंपनियां केवल इन्हीं के छात्रों को तवज्जो देती हैं।’- योगेश सेनेगल, एचआर कंस्लटेंट। 

कंपनियों को नहीं पसंद विदेशी डिग्री 
ब्रिटिश काउंसिल के एक सर्वेक्षण के अनुसार कंपनियों का मानना है कि विदेशी डिग्री वाले भारतीय ज्यादा तनख्वाह की उम्मीद करते हैं इसलिए वह भारतीय डिग्री वाले छात्रों को ही तवज्जो देती हैं। 

बढ़ जाती है उम्मीदें 
72% कंपनियों ने माना विदेशी डिग्री वाले भारतीय ज्यादा तनख्वाह मांगते हैं
25% ज्यादा तनख्वाह मांगते हैं भारतीय डिग्री धारकों के मुकाबले 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें