फोटो गैलरी

Hindi Newsचीन ने यलो सी में 2,843.18 मीटर तक खुदाई का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

चीन ने यलो सी में 2,843.18 मीटर तक खुदाई का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

चीन ने यलो सी में 2,843.18 मीटर तक खुदाई करते हुए समुद्री खुदाई अनुसंधान में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। शांदोंग के इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलॉजी एंड मिनरल रिर्सोसेस ने मंगलवार को कहा कि इस अभियान से...

चीन ने यलो सी में 2,843.18 मीटर तक खुदाई का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
एजेंसीTue, 20 Sep 2016 10:58 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन ने यलो सी में 2,843.18 मीटर तक खुदाई करते हुए समुद्री खुदाई अनुसंधान में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। शांदोंग के इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलॉजी एंड मिनरल रिर्सोसेस ने मंगलवार को कहा कि इस अभियान से समुद्र परत में तेल और गैस भंडार की मौजूदगी को सत्यापित करने में मदद मिली है।

समुद्रतल की खुदाई वाली इस परियोजना के लिए संस्थान ने 2015 में शांदोंग प्रांत के लियानयुंगाग शहर से 83 मील दूर समुद्री क्षेत्र में खुदाई मंच को स्थापित किया था, यहां पानी 30 मीटर तक गहरा है। चीन भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ब्यूरो ने खुदाई को प्रयोजित किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें