फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिका आसियान सम्मेलन की मेजबानी करेगा

अमेरिका आसियान सम्मेलन की मेजबानी करेगा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा कैलिफोर्निया में 15 और 16 फरवरी को होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में साझेदार देशों के नेताओं के साथ वार्ता करेंगे। आसियान दक्षिणपूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संघ है।...

अमेरिका आसियान सम्मेलन की मेजबानी करेगा
एजेंसीThu, 31 Dec 2015 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा कैलिफोर्निया में 15 और 16 फरवरी को होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में साझेदार देशों के नेताओं के साथ वार्ता करेंगे।

आसियान दक्षिणपूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संघ है। व्हाइट हाउस ने बुधवार को बताया कि यह सम्मेलन कैलिफोर्निया में रैंचो मिराज के सनीलैंड्स में होगा, जिसकी मेजबानी पहली बार अमेरिका कर रहा है।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने जारी बयान में कहा, यह साल 2009 से आसियान के साथ अमेरिका की साझेदारी पर आधारित है। इससे अमेरिका-आसियान की राजनीति, सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर आधारित रणनीतिक साझेदारी के तहत मजबूती मिलेगी।

आसियान में ब्रूनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें