फोटो गैलरी

Hindi News15 छात्राओं के साथ डेट करने वाले चीनी नागरिक पर धोखाधड़ी मुकदमा दर्ज

15 छात्राओं के साथ डेट करने वाले चीनी नागरिक पर धोखाधड़ी मुकदमा दर्ज

विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली 15 छात्राओं के साथ डेट करने वाले 41 वर्षीय चीनी नागरिक पर बीजिंग में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा चल रहा है। तियान नामक इस व्यक्ति पर एक महिला से 3,50,000 यूआन (5900...

15 छात्राओं के साथ डेट करने वाले चीनी नागरिक पर धोखाधड़ी मुकदमा दर्ज
एजेंसीThu, 18 Jun 2015 11:31 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली 15 छात्राओं के साथ डेट करने वाले 41 वर्षीय चीनी नागरिक पर बीजिंग में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा चल रहा है।

तियान नामक इस व्यक्ति पर एक महिला से 3,50,000 यूआन (5900 डॉलर) ठगने का आरोप लगा है। यह व्यक्ति इस महिला के साथ पिछले चार साल से डेट कर रहा था।

18 वर्षीय एक लड़की का पिता तियान खुद को एक बड़ी कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बताता था और कहता था कि वह देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों- सिंगुआ यूनिवर्सिटी और पीकिंग यूनिवर्सिटी का छात्र रहा है।

सरकारी अखबार चाइना डेली की खबर के अनुसार, यह व्यक्ति एक चर्चित तात्कालिक संदेश सेवा क्यूक्यू के जरिए 15 महिलाओं से ऑनलाइन मिला।

बीजिंग टाइम्स की खबर के अनुसार, कॉलेज की जिन लड़कियों के साथ तियान ने डेट की, उनमें से पांच या छह लड़कियां एक ही छात्रावास में रहती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें