फोटो गैलरी

Hindi Newsनाइजीरिया के योला में बम धमाका, 32 की मौत, 80 घायल

नाइजीरिया के योला में बम धमाका, 32 की मौत, 80 घायल

अफ्रीकी देश नाइजीरिया के उत्तरी पूर्वी शहर योला में एक बाजार के समीप हुए बम धमाके में 32 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए। रेडक्रास के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बम धमाका जिमेता...

नाइजीरिया के योला में बम धमाका, 32 की मौत, 80 घायल
एजेंसीWed, 18 Nov 2015 10:18 AM
ऐप पर पढ़ें

अफ्रीकी देश नाइजीरिया के उत्तरी पूर्वी शहर योला में एक बाजार के समीप हुए बम धमाके में 32 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए।

रेडक्रास के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बम धमाका जिमेता क्षेत्र स्थित एक सब्जी बाजार के समीप हुआ, जिसमें 32 की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बम धमाके की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन इस घटना के पीछे आतंकवादी संगठन बोको हराम के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

पिछले अक्टूबर महीने में भी योला शहर में हुए बम धमाके में 37 लोगों की मौत हो गई थी।
 
गौरतलब है कि बोको हराम इस्लामी साम्राज्य कायम करने के लिए चाड़, नाइजर, कैमरुन समेत नाइजीरिया में पिछले कई महीनों से लगातार हमले कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें