Hindi Newsविदेश न्यूज़donald trump official said new us travel ban to spare green card holders

नए ट्रेवल बैन ऑर्डर में ग्रीनकार्ड धारकों की होगी अमेरिका में एंट्री

ट्रंप प्रशासन के नये यात्रा प्रतिबंध संबंधित कार्यकारी आदेश के अंतर्गत ग्रीन कार्डधारक निवासियों को अमेरिका आने की आदेश दिये जाएंगे। इसके अलावा अमेरिका आने की पहले ही योजना बना चुके लोगों को भी...

म्यूनिख, एजेंसी Sun, 19 Feb 2017 08:07 AM
share Share
Follow Us on

ट्रंप प्रशासन के नये यात्रा प्रतिबंध संबंधित कार्यकारी आदेश के अंतर्गत ग्रीन कार्डधारक निवासियों को अमेरिका आने की आदेश दिये जाएंगे। इसके अलावा अमेरिका आने की पहले ही योजना बना चुके लोगों को भी अमेरिका में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री जॉन कैली ने यह जानकारी दी।

आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री जॉन कैली ने बताया, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस संबंध में एक सख्त और अधिक सुव्यवस्थित संस्करण जारी करने पर विचार कर रहे हैं। मुझे इस योजना पर काम करने का मौका मिला खासकर इस संबंध में की कोई भी बाहर से हमारे हवाई अड्डे में हमें चकमा देकर प्रवेश नहीं कर सकता।'

ग्रीन कार्डधारकों के अमेरिका में आने की इजाजत देने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'यह एक अच्छा विचार है और जहां तक वीजा का सवाल है, अगर वे संयुक्त राज्य अमेरिका आने के लिये तैयार हैं तो उन्हें यहां आने की अनुमति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि कम अवधि के दौरान ही यह सुनिश्चित किया जायेगा कि अगर कोई व्यक्ति विमान में हैं और यहां आना चाहते हैं तो उन्हें देश में आने की इजाजत दी जाये।

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने इस संबंध में 27 जनवरी, 2017 को एक कार्यकारी आदेश जारी किया था जिसके तहत सात देशों ईरान, इराक, लीबिया, सूडान, सोमालिया, सीरिया और यमन के नागरिकों का अमेरिका में 90 दिनों के लिए प्रवेश अस्थाई रूप से प्रतिबंधित करने की घोषणा की गई थी।

वहीं सीरिया के अनिश्चितकालीन प्रतिबंध को छोड़कर इन देशों के शरणार्थियों के मामले में यह प्रतिबंध 120 दिनों के लिए था लेकिन अमेरिका के एक जज ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस आदेश पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद इसे लागू करने की प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गयी थी। इस फैसले के बाद ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि वे जल्द ही यात्रा प्रतिबंध संबंधित कार्यकारी आदेश पर 'निकट भविष्य' में बदलाव करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें