फोटो गैलरी

Hindi Newsमुट्ठी भर मूंगफली है दूध, घी और सूखे मेवों के बराबर जानें ये फायदे

मुट्ठी भर मूंगफली है दूध, घी और सूखे मेवों के बराबर जानें ये फायदे

मूंगफली एक ऐसा आहार है जो पोषक तत्वों से भरपूर है और आम आदमी इसे आसानी से खरीदकर खा सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो दिल की बीमारियों खासकर दिल के दौरे और स्ट्रोक में यह फायदेमंद है। यही नहीं...

मुट्ठी भर मूंगफली है दूध, घी और सूखे मेवों के बराबर जानें ये फायदे
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 02 Dec 2016 01:11 PM
ऐप पर पढ़ें

मूंगफली एक ऐसा आहार है जो पोषक तत्वों से भरपूर है और आम आदमी इसे आसानी से खरीदकर खा सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो दिल की बीमारियों खासकर दिल के दौरे और स्ट्रोक में यह फायदेमंद है। यही नहीं यह ब्लड शुगर को कंट्रोल, कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करे, पथरी में रोकथाम, दांतों और हड्डियों के लिए फायदेमंद है बल्कि पेट संबंधी बीमारियों और मधुमेह के रोगियों के लिए भी फायदेमंद है।

1.सर्दियों में अगर तव्चा फट गई हो तो मूंगफली के तेल में दूध और गुलाब जल मिलाएं। इसके बाद इससे मालिश करने से तव्चा मुलायम हो जाती है। 

2.मूंगफली मोनोसैचुरेटेड फैट होती है यही वजह है कि इसे खाने से कोलेस्टॉल लेवल कम होता है। यही नहीं ये हमारी धमनियों के लिए फायदेमंद होती है। 

3.दांतों और हड्डियों और दिल की बीमारियों में मूंगफली फायदेमंद कही जाती है। बच्चे को दूध पिलाने वाली महिलाओं को मूंगफली खानी चाहिए इससे दूध की मात्रा बढ़ती है।

4.पेट संबंधी बीमारियों के इलाज में भी मूंगफली को लाभदायक माना जाता है।

5.मूंगफली में मैंग्नीज तत्व पाया जाता है इससे ब्लड शुगर पर कंट्रोल होती है।

मूंगफली खाने से पहले रखें इन इन बातों का ध्यान

1.इस बात का ध्यान रखें कि नमक लगी मूंगफली ज्यादा न खाएं। इससे शरीर में ज्यादा कैलोरी पहुंच जाएगी।
2.अगर एसिडिटी की समस्या है तो मूंगफली को चबा-चबाकर खाएं
3. अस्थमा और पीलिया की बीमारी और गैस की समस्या से पीड़ित लोगों को मूंगफली का सेवन नहीं करना चाहिए।
4.मूंगफली की सीमित मात्रा का इस्तेमाल करना चाहिए।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

भोपाल गैस त्रासदी के 32 साल: 3787 मौतें, हज़ारों बीमार और 10 गुना कैंसर

रिलायंस Jio सिम की होगी फ्री होम डिलीवरी, पढ़ें 10 खास बातें

हैकर्स की नज़र है आपकी ऑनलाइन पेमेंट पर, इन 7 ट्रिक्स से रहें सुरक्षित

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें