फोटो गैलरी

Hindi Newsग्रामीणों का पक्ष सुनने पहुंचे अपर शिक्षा निदेशक

ग्रामीणों का पक्ष सुनने पहुंचे अपर शिक्षा निदेशक

प्राथमिक विद्यालय लालढांग में बीते कई महीनों से चल रहे विवाद के चलते छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। शनिवार को अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों का पक्ष सुना।...

ग्रामीणों का पक्ष सुनने पहुंचे अपर शिक्षा निदेशक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 04 Mar 2017 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

प्राथमिक विद्यालय लालढांग में बीते कई महीनों से चल रहे विवाद के चलते छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। शनिवार को अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों का पक्ष सुना। उन्होंने जल्द अपनी रिपोर्ट शासन को भेजने की बात कही है। लालढांग के प्राथमिक विद्यालय में कई महीनों से प्रधानाध्यापक और एक शिक्षिका के बीच विवाद चल रहा था। शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाये थे, इसमें विभाग ने प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया था। बाद में कोर्ट के आदेश पर प्रधानाध्यापक को बहाल किया गया था। कोर्ट ने विभाग को उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही करने का आदेश दिया था। विभागीय कार्यवाही से सन्तुष्ट न होने पर बीते दिनों शिक्षिका ने सेवा से त्याग पत्र तक दे दिया था। ग्रामीणों ने मांग उठाई थी कि इस खींचतान में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। उन्होंने विद्यालय का समस्त स्टाफ बदलने की मांग की थी। न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच कर रहे अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने पहले प्रधानाध्यापक और शिक्षिका का पक्ष जाना। शनिवार को लालढांग पहुंचकर अभिभावकों से बात की। उन्होंने ग्रामीणों से अलग-अलग पूछताछ की। इसमें प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिलशाद अहमद, शैलेन्द्र पाठक, नंदन सिंह, संजय अग्रवाल, मुकेश डबराल, अशोक गुप्ता आदि ने सामूहिक रूप से स्टाफ बदलने की मांग रखीं। अपर शिक्षा निदेशक ने बताया कि सभी पहलू को देखा जा रहा है। जल्द वह शासन को रिपोर्ट सौंप देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें