फोटो गैलरी

Hindi Newsरेलवे के जीएम ने प्लेटफार्म का किया निरीक्षण

रेलवे के जीएम ने प्लेटफार्म का किया निरीक्षण

पूर्वोत्तर रेलवे के जनरल प्रबंधक व डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की फटकार लगाई। साथ ही बताया कि चीमा चौराहा रेलवे क्रांसिंग पर आरओबी...

रेलवे के जीएम ने प्लेटफार्म का किया निरीक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 07 Dec 2016 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वोत्तर रेलवे के जनरल प्रबंधक व डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की फटकार लगाई। साथ ही बताया कि चीमा चौराहा रेलवे क्रांसिंग पर आरओबी बनाएगी। जिसके लिए स्टीमेट बनाया जा रहा है।बुधवार को मंडल रेलवे के जनरल प्रबंधक राजीव मिश्रा, डीआरएम निखिल पंत ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे प्लेटफार्म, टिकट विडों, मालगोदाम, रेलवे पार्किंग, रेलवे हास्पिटल, रेलवे अधिकारी विश्राम गृह का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म नंबर दो पर बने टायलेट के फ्रंट से कवर्ड नहीं होने पर संबंधित अधिकारी को फटकार लगाते हुए सुधार को कहा। जीएम मिश्रा ने बताया कि लगभग एक करोड़ की लागत से प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 को ऊंचा किया जा रहा है। साथ ही चीमा चौराहा गेट नंबर 42 बी पर आरोबी बनना प्रस्तावित है। इसके अलावा महाराणा प्रताप चौक व रामनगर रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर बनाना प्रस्तावित है। इसके अलावा प्लेटफार्म पर बने फुटरेट पुल पर फ्लेक्सी संकेतक लगाने व स्टेशन परिसर में लगी एलईडी ट्रेन सूचना को बड़ा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सामान्य) वीके गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आरसी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम) अकाश कुमार, स्टेशन अधीक्षक रामसुख आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें