फोटो गैलरी

Hindi Newsकाशीपुर में जरूरतमंदों का तन ढकेगी नेकी की दीवार

काशीपुर में जरूरतमंदों का तन ढकेगी नेकी की दीवार

अब गरीब बेसहारा और जरूरतमंदों को नेकी की दीवार से तन ढकने को कपड़े मिल सकेंगे। वहीं समाज के लोग भी पुराने कपड़े जरूरतमंदों के लिए नेकी की दीवार को उपलब्ध कराएंगे। रविवार को जसपुर खुर्द में गुरु गोविंद...

काशीपुर में जरूरतमंदों का तन ढकेगी नेकी की दीवार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 06 Nov 2016 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अब गरीब बेसहारा और जरूरतमंदों को नेकी की दीवार से तन ढकने को कपड़े मिल सकेंगे। वहीं समाज के लोग भी पुराने कपड़े जरूरतमंदों के लिए नेकी की दीवार को उपलब्ध कराएंगे। रविवार को जसपुर खुर्द में गुरु गोविंद सिंह पंजाबी सोसाइटी द्वारा शुरू की गई नेकी की दीवार का एसडीएम दयानंद सरस्वती ने फीता काटकर शुभारंभ किया। एसडीएम ने कहा कि यह समाज सेवी अजायब सिंह नागरा का सराहनीय प्रयास है। इससे गरीब व जरूरतमंदों को तन ढकने को कपड़े मिल सकेंगे। नागरा ने बताया कि इसमें एक व्यक्ति मौजूद रहेगा। जो जरूरतमंदों को कपड़े उपलब्ध कराएगा। कंप्यूटर में इसकी एंट्री भी की जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, वीरेंद्र चौहान, केवल सिंह, विवेक मिश्रा, मुनवा प्रिंस, एमए राहुल, कैप्टन गबर सिंह रावत, परविंदर सिंह, कर्नल एसके लोहनी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें