फोटो गैलरी

Hindi Newsकार्तिक पूर्णिमा पर कोसी नदी में स्नान को पहुंचे श्रद्धालु

कार्तिक पूर्णिमा पर कोसी नदी में स्नान को पहुंचे श्रद्धालु

यूपी क्षेत्र में कोसी नदी पुल के पास कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए श्रद्घालुओं की भारी भीड़ जुटी। यहां कोसी मंदिर कमेटी के तत्वावधान में मेला लगा। बाजपुर के गांव गोबरा घाट, कोसी कांटे में भी स्नान...

कार्तिक पूर्णिमा पर कोसी नदी में स्नान को पहुंचे श्रद्धालु
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 14 Nov 2016 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी क्षेत्र में कोसी नदी पुल के पास कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए श्रद्घालुओं की भारी भीड़ जुटी। यहां कोसी मंदिर कमेटी के तत्वावधान में मेला लगा।

बाजपुर के गांव गोबरा घाट, कोसी कांटे में भी स्नान पर्व पर मेले लगा। कोसी मंदिर कमेटी के अनुसार कोसी नदी में कार्तिक पूर्णिमा पर पांच सौ से अधिक बच्चों के मुंडन हुए। मेले में खिलौने, चाट, पकौड़ी इत्यादि की स्टाल लगे रहे। लोगों ने इनका जमकर लुत्फ उठाया। मेले के चलते रूद्रपुर काशीपुर हाइवे पर दिनभर जाम की स्थिति की बनी रही। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष हृदेश कुमार, विनोद, आनंद सिंह, भगवत शरण, राजेंद्र सिंह आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें