फोटो गैलरी

Hindi Newsएयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया का तीसरा दल नैनीताल से पिंडारी ग्लेशियर रवाना

एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया का तीसरा दल नैनीताल से पिंडारी ग्लेशियर रवाना

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 32 अधिकारियों का तीसरा दल रविवार को पिंडारी ग्लेशियर के लिए रवाना हो गया है। बीएसएफ के स्पोर्ट्स इंचार्ज और एवरेस्ट फतेह करने वाले लवराज सिंह धरमसत्तु और केएमवीएन के...

एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया का तीसरा दल नैनीताल से पिंडारी ग्लेशियर रवाना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 13 Nov 2016 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 32 अधिकारियों का तीसरा दल रविवार को पिंडारी ग्लेशियर के लिए रवाना हो गया है। बीएसएफ के स्पोर्ट्स इंचार्ज और एवरेस्ट फतेह करने वाले लवराज सिंह धरमसत्तु और केएमवीएन के जीएम टीएस मर्तोलिया ने दल को सुबह दस बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुमाऊं मंडल विकास निगम के संयोजन में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पहले भी दो दल पिंडारी के लिए रवाना हो चुके हैं। इस दौरान पहले दल में 11 नवंबर को 29, दूसरे दल में 12 नवंबर को 32 तथा तीसरे दल में 13 नवंबर को भी 32 अधिकारी रवाना हुए। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार केएमवीएन की ओर से पिंडारी ग्लेशियर के लिए ट्रैकिंग दल रवाना किए गए हैं। 11 दिवसीय दल में तमिलनाडु, कर्नाटक, जम्मू, असम आदि स्थानों के लोग प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान 90 किलोमीटर की ट्रैकिंग कर अधिकारी प्रकृति के आनंद के साथ ही कई महत्वपूर्ण जानकारियां हांसिल करेंगे। इस मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव एसके तोमर, मलकीत सिंह, पीएस बृजवाल, बसंत जोशी, डीके शर्मा, गिरधर मनराल, निर्मला रेक्वाल, मोहित साह, विवेक साह, भूपेंद्र रावत, चरनजीत बिष्ट आदि रहे। फोटो: एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया का 32 सदस्यीय तीसरा दल पिंडरी ग्लेशियर को रवाना हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें